Breaking News

पीपीपी मॉडल पर खुलेंगे 100 सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्रालय ने माँगे ऑनलाइन आवेदन

लखनऊ। पूरे जनपद में रक्षा मंत्रालय के अधीन 100 सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है।इसके लिए रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिले के एनजीओ, स्कूल संचालकों और अन्य इच्छुक लोगों से ऑनलाइन आवेदन माँगा है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 100 स्कूल केंद्र सरकार के पीपीपी मॉडल पर बनवाए जाएंगे।

स्वंयसेवी संस्थाएँ, निजी और राज्य के सरकारी स्कूलकर सकते हैं आवेदन

जिला प्रशासन प्राप्त आवेदनों को रक्षा मंत्रालय भेजेगा। जिले से प्राप्त आवेदनों पर रक्षा मंत्रालय विचार कर जिले में सैनिक स्कूल खोलने के संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये स्कूल रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सैनिक स्कूल सोसायटी के अधीन पीपीपी माडल पर बनाए जाएँगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। पीपीपी माडल में सैनिक स्कूल खोलने के लिए कोई भी स्वयंसेवी संस्था, निजी विद्यालय या राज्य सरकार के विद्यालय या अन्य शैक्षणिक संस्थान आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सैनिक स्कूल के लिए आनलाइन आवेदन sainikschool.ncog.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Report – Anshul Gaurav

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...