दिल्ली के कपासहेड़ा स्थित बिल्डिंग में कल 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब वहीं से 17 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक ही बिल्डिंग से 58 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. यह इलाका दक्षिण पश्चिम दिल्ली में है. बिल्डिंग जिलाधिकारी कार्यालय के पास है.
जिला प्रशासन ने कल जानकारी दी थी कि बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स को 18 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर फौरन पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया था. इसके बाद 20 और 21 अप्रैल को वहां रहने वाले 175 लोगों के सैंपल लिए गए थे. 10 दिनों बाद 67 लोगों की रिपोर्ट सामने आई थी तो 41 लोग पॉजिटिव पाए गए थे.
प्रशासन ने कल कहा था कि लगभग 100 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा और बढ़ जाए. अब इस बिल्डिंग से 17 लोग और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. यह बिल्डिंग एक हजार गज में बनी है. बिल्डिंग में बहुत सारे फ्लैट हैं. इस इलाके की आबादी भी काफी घनी है. जिस कारण कोरोना के खतरे का पैमाना काफी बढ़ गया.
17 more people from a building in Theke Wali Gali near DC office in Kapashera,have tested positive for COVID19. Total 58 positive cases have been reported from the building till date.The building was sealed on April 19 after a person tested positive:Office of DM Delhi South-West
— ANI (@ANI) May 3, 2020
प्रशासन ने कल कहा था कि लगभग 100 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा और बढ़ जाए. अब इस बिल्डिंग से 17 लोग और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. यह बिल्डिंग एक हजार गज में बनी है. बिल्डिंग में बहुत सारे फ्लैट हैं. इस इलाके की आबादी भी काफी घनी है. जिस कारण कोरोना के खतरे का पैमाना काफी बढ़ गया.
इतने लोगों के पॉजिटिव सामने आने के बाद प्रशासन ने इस इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है. प्रशासन ने जानकारी दी थी कि किसी भी इलाके को सील करने के लिए वहां कोरोना वायरस के कम से कम 3 पॉजिटिव केस होने चाहिए. लेकिन वायरस क फैलाव को रोकने के लिए पहले मामले के बाद ही बिल्डिंग सील कर दी गई थी. कापसहेड़ा दिल्ली-गुरुग्राम की सीमा पर है.