Breaking News

सड़क हादसे मे दो की मौत दो घायल

लखनऊ- राजधानी के गोसाईगंज थानाक्षेत्र मे सुबह तड़के हुये दो अलग अलग सड़क हादसों मे दो की मौत हो गयी वही दो बुरी तरह घायल हो गए । घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज़ जारी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थानाक्षेत्र के चकगंजरिया सिटी के समीप एक बेकाबू कार ने तीन छात्रों को टक्कर मार दिया जिसमे एक की मौके पर मृत्यु हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी मुताबिक अनुराग वर्मा (24) पुत्र विमलेश निवासी डालीगंज अपने दो अन्य साथी क्रमशः रूपाली बर्नवाल निवासी अंबेडकर नगर व रविप्रकाश निवासी लखीमपुर परीक्षा देने गोसाईगंज स्थित शारदा इंस्टीट्यूट जा रहे थे । तभी उल्टे दिशा से आ रही एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दिया । हादसे मे अनुराग वर्मा की मौके पर मौत हो गई व दोनों साथी बुरी तरह घायल हो गए । राहगीरो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायलो को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया ।

 

दूसरी घटना

 

गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अनूपगंज रेलवे क्रासिंग के समीप एक साइकल सवार छात्रा को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया । हादसे मे छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी । ग्रामीणो ने तकरीबन ढाई घंटो तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । पुलिस के आलाधिकारियों के समझाने पर ग्रामीणो ने प्रदर्शन  समाप्त किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण यादव (18) पुत्री भागीरथी निवासी बेलिकलां गाँव गोसाईगंज साइकल से कॉलेज जा रही थी । किरण लाल गणेश बालिका विध्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा बताई जा रही है । तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया । हादसे मे किरण की मौके पर मौत हो गयी । हादसे से आहात ग्रामीणो मे ढाई घंटो तक सड़क जामकर आक्रोश जताया बाद मे पुलिस के आधिकरियों के समझाने के बाद ग्रामीणो ने प्रदर्शन समाप्त किया ।  हादसे से आहात ग्रामीणो मे ढाई घंटो तक सड़क जामकर आक्रोश जताया बाद मे पुलिस आधिकरियों के समझाने के बाद ग्रामीणो ने प्रदर्शन समाप्त किया । पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे लेते हुये आगे की कार्यवाही कर रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया को PDA ने नोटिस जारी कर कहा- बंगले का अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर करें सूचित

 प्रयागराज:  पीडीए की भी अजब-गजब कार्यशैली हैरान कर देने वाली है। इस बार एक वर्ष ...