लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद (TMU Mahaveer) के कॉलेजों में रंगों के पर्व होली (Holi) पर खूब जमकर रंग-गुलाल (Celebrated With Great enthusiasm) उड़ा। यूनिवर्सिटी (University) के मेडिकल कॉलेज (Medical College), सीसीएसआईटी कॉलेज (CCSIT College), डेंटल कॉलेज (Dental College), कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ (College of Paramedical Sciences), डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी (Department of Physiotherapy) समेत दीगर कॉलेजों में फैकल्टीज़ ने होली का पर्व धूमधाम से मनाया। एक-दूजे को गुलाल और रंग लगाया। एक-दूसरे को हैप्पी होली (Happy Holi) कहा।
टीएमयू के कॉलेजों में बॉलीवुड के क्लासिकल होली गीतों की धुनों पर जमकर थिरके। म्यूजिकल चेयर, अंत्याक्षरी, धमशिराज, खो-खो सरीखी प्रतियोगिताओं से गुरूजनों के हुनर का भी इम्तिहान हुआ। किसी कॉलेज ने रेडीमेड तो किसी कॉलेज के टीचर्स ने अपने हाथों से बनाए व्यंजन खिलाकर अपनी पाक कला का टैलेंट भी दिखाया। खांडवी, गुझिया, मटर चाट, समोसा, पकोड़ा, ब्रेड पकोड़ा, गोलगप्पा, दही बड़ा, हक्का नूडल्स, विभिन्न प्रकार की नमकीन, कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट क्रीम आदि लजीज़ व्यंजानों का स्वाद चखा।
पारंपरिक होली गीतों पर टीचर्स थिरकने में पीछे नहीं रहे। मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से फैकल्टी ब्लॉक में वीसी प्रो वीके जैन, निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर, प्रो प्रीथपाल सिंह मटरेजा, प्रो एमपी सिंह, प्रो विपिन जैन, विपिन जैन, प्रो सीमा अवस्थी, सीसीएसआईटी कॉलेज के होली मिलन समारोह में डीन प्रो आरके द्विवेदी, डॉ शंभु भारद्वाज, डॉ रुपल गुप्ता, डॉ गौरव राजपूत, जितेन्द्र वार्ष्णेय, डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ अंकिता जैन, डॉ उपेन्द्र मलिक, डॉ सौभाग्य अग्रवाल, डॉ शिल्पा दत्ता, डॉ शुभम मिश्रा, कॉलेज ऑफ नर्सिंग में डीन प्रो एसपी सुभाषिनी, तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ जसलीन एम, तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ, अमरोहा की प्रिंसिपल प्रो श्योली सेन, प्रो रामनिवास, डॉ रामकुमार गर्ग, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइसेज़ में योगेश कुमार, बैजनाथ दास, प्रियंका सिंह, वर्षा राजपूत, रवि कुमार, आभा तिवारी, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी में एचओडी डॉ शिवानी एम कौल, डॉ हरीश शर्मा, डॉ हिमानी, डॉ नंदकिशोर शाह, डॉ शिप्रा गंगवार आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।