Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 6 छात्रों का 4.40 लाख के पैकेज पर हुआ चयन

लखनऊ। नौकरी पाने के क्षेत्र में एक और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के छह छात्र गौरव कुमार ओझा, उमेश सिंह, पवन कुमार, प्रणब पॉल, अरविंद सिंह और अजय कुमार को देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा विभाग में आयोजित कैंपस ड्राइव के दौरान उपयुक्त पाया गया। इन सभी छात्रों को औसतन 4.40 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चुना गया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय

व्यवसाय प्रशासन विभाग के प्लेसमेंट समन्वयक डॉ वेद श्रीवास्तव ने आने वाले दिनों में आयोजित की जाने वाली कई अन्य कैंपस ड्राइव के बारे में बताया, जिसमें डेकाथलॉन, एचडीएफसी एएमसी, गोदरेज एंड बॉयस, आईसीआईसीआई बैंक, प्लैनेट स्पार्क, इंफोसिस, GoFrugal, BFC Capital, आदि जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के शिक्षको एवं छात्रों को हज़ारो ई-पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराएगी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी

उन्होंने कहा, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है और सभी उद्योगों में नियुक्तियां प्रभावित हो रही हैं, तो यह सराहनीय है कि विभाग अपने छात्रों को रोजगार देने के लिए देश की अग्रणी कंपनियों को आकर्षित करने में सक्षम रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बोलेरो, जीजा-साले सहित तीन की मौत; शादी में शामिल होने जा रहे थे

रायबरेली. यूपी के रायबरेली में शनिवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा ...