Breaking News

असम में बस और मिनी बस में हुई जबरदस्त भीड़त, मौके पर 9 लोगों की मौत

असम के शिवसागर जिले में सोमवार सुबह एक बस और मिनी बस के बीच जबरदस्त भीड़त हो गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ कई लोग घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद मौके से बस ड्राइवर फरार हो गया. इस मामले में सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने दुख जताते हुुए जांच के आदेश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि हादसा सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे के बीच हुआ है. गोलाघाट से डिबरूगढ़ से आ रही बस विपरीत दिशा से आ रही मिनी बस से टकरा गई. इसके चलते दोनों बस खड्डे में गिर गई. हादसे का कारण दोनों गाड़ियों की तेज रफ्तार बताई जा रही है.

मामले में सहायक उप निरीक्षक अलि के मुताबिक दोनों वाहनों से मृतकों के शव निकाल लिए गए हैं. जबकि गंभीर अवस्था में कुछ घायलों ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान फिलहाल अभी नहीं हो पाई है. हादसा इतना भयावह था कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मतदान न हो लू से प्रभावित, टास्क फोर्स रखेगी नजर, रोज जारी होगा पूर्वानुमान

नई दिल्ली:  देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने के ...