Breaking News

हाउसकीपिंग कर्मचारी छुप-छुप कर शॉपिंग मॉल के म‎हिला ट्रायल रूम में करता था झांकने की कोशिश व एक दिन…

किसी शॉ‎पिंग मॉल में ट्रायल रुम में म‎हिलाओं को कपड़ा बदलना सुर‎क्षित नहीं हैं। हाल ही में नोएडा के एक शॉपिंग मॉल में हाउसकीपिंग कर्मचारी म‎हिला ट्रायल रूम में ताकाझांकी करते हुए पकड़ाया है। इस मामले की ‎शिकायत ‎मिलने पर पु‎लिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

इस मामले पर एक पुलिस अफसर ने बताया ‎कि महिला मल्टी-ब्रांड शोरूम के ट्रायल रूम के अंदर थी। इस दौरान उसे महसूस हुआ कि कोई शख्स ट्रायल रूम के अंदर झांकने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद जब उसने बाहर निकल कर देखा तो वह हाउसकीपिंग स्टाफ निकला। ‎जिसके बाद महिला ने तुरंत अपने पति और स्टोर के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी।

इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने कहा ‎कि इस घटना को लेकर नोएडा सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। हालां‎कि आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

About News Room lko

Check Also

प्राथमिक विद्यालय पूरे नरसवा में वार्षिकोत्सव संपन्न

रायबरेली। विकास क्षेत्र डलमऊ (Development Area Dalmou) के प्राथमिक विद्यालय पूरे नरसवा में (Primary School ...