Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी 8 अप्रैल को विपक्ष के नेताओं से कोरोना पर करेंगे चर्चा

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस को लेकर लगातार अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से बात करे रहे हैं और कोरोना जैसी महामारी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं बात करेंगे।

पीएम मोदी 8 अप्रैल को विपक्ष के नेताओं से बात करेंगे। प्रधानमंत्री की यह बातचीत सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के विपक्ष के 5 सांसद शामिल होंगे। पीएम मोदी की यह बात कोरोनावायरस के मुद्दे पर होगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...