एटा। शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक आरोग्य सेतु डाऊनलोड नही किये हैं वे तत्काल डाउनलोड कर ले साथ ही अपने मित्रगणों आस-पड़ोस एवं परिवारीजनों व सगे संबंधियों को भी डाउन लोड कराने हेतु कहें।
डीएम व एसएसपी ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप हमसभी के लिए व हमारे परिवारीजनों के लिए कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र है। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से पुनः अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल में आरोगय सेतु ऐप डाउन लोड करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता बेहद जरूरी है, इसके लिए लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करे, घरों में रहे, सुरक्षित रहें।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा