Breaking News

माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश के अध्यक्षता में बैठक

सुलतानपुर। माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद के आदेशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में जिला न्यायाधीश महोदय के विश्राम कक्ष में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें जिलाधिकारी सुल्तानपुर, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, जिलाधिकारी अमेठी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी के प्रतिनिधि, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, हरीश कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर तथा अधीक्षक जिला कारागार सुल्तानपुर अमिता दुबे उपस्थित रहे।

इस बैठक में 436a से संबंधित विचाराधीन बंदियों पर विचार विमर्श किया गया तथा उन्हें अंतरिम अथवा पेरोल पर रिहा किए जाने हेतु समिति के कार्यो की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित बंदियों से संबंधित समस्त आदेशों पर विचार विमर्श किया गया तथा जिला कारागार सुल्तानपुर मे निरुद्ध बंदियो को अंतरिम बेल पर रिहा किए जाने पर पुनः विचार विमर्श किया गया। यह जानकारी सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गयी।

रिपोर्ट- संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि का महिला छात्रावास उच्च क्वालिटी की वाशिंग मशीन से लैस

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के पहल पर अहिल्याबाई ...