पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव से उनकी मां और बहन 25 दिसंबर को मुलाकात कर सकेंगी। इसके लिए पाक सरकार ने वीजा जारी करने की अनुमति दे दी है। इसकी पुष्टि करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण की मां और पत्नी को वीजा देने को तैयार है
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मैंने कुलभूषण की मां और उनकी पत्नी से बात कर इसकी जानकारी दे दी है। पहले पाकिस्तान केवल कुलभूषण की पत्नी को वीजा देने के लिए तैयार हुआ था लेकिन बाद में उनकी मां को भी वीजा देने के लिए मान गया।
सुषमा ने आगे कहा कि हमने डिप्लोमेटिक ऑफिसर्स और उच्चायोग से बात की है कि वो इन लोगों को वहां मदद करें। बता दें कि कुलभूषण को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कथित जासूसी के मामले में मृत्युदंड की सजा सुनाई है। भारत ने महीनों पहले जाधव की मां को मुलाकात के लिए वीसा देने का आग्रह किया था।
Tags diplomatic officers high commission Islamabad Jailed Indian Kulbhushan Jadhav mother and sister Pakistan
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...