फिरोजाबाद। जनपद के गांव सलेमपुर पचोखरा, टूंडला में आज भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू भानु गट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा. किरनपाल सिंह के आदेशानुसार फिरोजाबाद के जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नितिन चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चीन के कायर राष्ट्रपति को जूते चप्पल की माला डालकर उनका पुतला फूंका और चाइना का सामान खरीदने का बहिष्कार किया।
इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से मांग करते हुए कहा कि है कि अपने 20 वीर जवानों की शहादत का बदला जल्द लें औऱ शहीदों के परिवार को हर संभव मदद दी जाए। उन्होंने कहा, भारतीय किसान यूनियन (भानु) का हर कार्यकर्ता शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है। इस मौके पर नितिन चौहान जिला उपाध्यक्ष, प्रमोद चौहान, गौरव सोलंकी, अमित चौहान, भीमसेन सिंह चौहान, दीपक चौहान, कुलदीप, ओमपाल, गुलशन प्रताप सोलंकी, विष्णु चौहान, संजय कुमार, रवि चौहान, शिवमंगल, सोनू, विकास, राघव एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फरमान बबलू