गुजरात। दूसरे चरण के लिए गुजरात चुनाव प्रचार शाम को थम जायेगा। सुबह से ही आज के दिन बीजेपी और कांग्रेस अपने आखिरी दिन का मौका भुनाने में लगी है। गुजरात में पीएम मोदी आज साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन से गये। इसके बाद धरोई बांध से अंबाजी मंदिर तक पीएम मोदी ने सड़क मार्ग को अपनाते अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए पहु्ंचे।
देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा। दरअसल चुनाव आयोग ने अहमदाबाद में जाम का हवाला देते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मुख्य विपक्षी पार्टियों को रोड शो करने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में बीजेपी ने नये रूट के माध्यम से अपने मुख्य गंतव्य तक पहुंचे। वहीं कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेस करने का फैसला किया है। जबकि कांग्रेस समर्थक हार्दिक पटेल बाइक रैली निकालकर अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं। हार्दिक पटेल को कई जगहों पर लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हैं, इसलिए सी-प्लेन बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सी-प्लेन लाने की योजना बनाई है। गुजरात में दूसरे चरण के लिए आज 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जायेंगे।
Tags Ambaji Temple bike rally BJP Congress Dhoroi dam Hardik Patel Mehsana district PM Modi road show Sabarmati river Sea Plane
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...