Breaking News

गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर रालोद ने सोशल मीडिया पर चलाया अभियान, नंबर एक पर किया ट्रेंड

लखनऊ। युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रदर्शन पर रोक है जिसका फायदा उठाकर सरकार द्वारा निरंतर जनता का शोषण किया जा रहा है।

निरंतर सरकार द्वारा कहां जा रहा है कि गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन में किया जा रहा है। इसके बावजूद सच्चाई यह है कि आज भी लगभग 16500 करोड रुपए ब्याज सहित गन्ना किसानों का बकाया है।

सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए रालोद के आईटी सेल द्वारा डिजिटल मीडिया के माध्यम अपनाते हुए ट्विटर पर “गन्ना भुगतान करो” का इस्तेमाल करते हुए सरकार से मांग की गयी कि तत्काल प्रभाव से गन्ना किसानों का भुगतान किया जाए।

रालोद आईटी सेल के संयोजक ऐश्वर्या राज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी व बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह ने इस हेस्टैक का सपोर्ट किया व रालोद के लाखों कार्यकर्ताओं द्वारा ट्विटर पर गन्ना भुगतान करो का प्रयोग करते हुए लाखों रिट्वीट किए गए, जिससे काफी समय तक गन्ना भुगतान करो नंबर वन पर ट्रेंड करता रहा।

About Samar Saleel

Check Also

देश की जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों पर विश्वास जता रही है- लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने एक चुनावी जनसभा में कहा है ...