Breaking News

औरैया: गेल इंडिया दिव्यांगों को देगा सहायक उपकरण

औरैया। जनपद में स्थापित गेल इंडिया लिमिटेड पाता दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराएगा, जिसके लिए 11 सितम्बर को सहार व 12 सितम्बर को दिबियापुर में परीक्षण शिविर लगेंगे। उक्त जानकारी सोमवार को गायत्री शक्तिपीठ के शांतमाधव त्रिपाठी व सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि भारत की नौ रत्न कम्पनियों में एक गेल इंडिया लिमिटेड पाता अपनी सी.एस.आर. नीति के तहत जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने जा रही है। जिसके लिए 11 सितम्बर को विकास खण्ड कार्यालय सहार एवं 12 सितम्बर को गायत्री शक्तिपीठ उमरी दिबियापुर में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पंकज तिवारी ने बताया कि सहायक उपकरण पाने के लिए दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण व परीक्षण कराएं, साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, निवास के प्रमाण के लिए आधारकार्ड/राशन कार्ड/बीपीएल कार्ड/मतदाता पहचान पत्र आदि की फोटोकॉपी, आय प्रमाणपत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

पापा दिल्ली, मणिपुर में व्यस्त…गृह मंत्री का बेटा बन विधायक से की चर्चा, फिर ये धमकी दे उड़ाए होश

हरिद्वार:  रानीपुर विधायक आदेश चौहान को गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर फोन पर ...