Breaking News

सिर्फ पांच मिनट के अंदर ही 3,50,000 लोगों ने खरीदा Xiaomi का ये फोन, जानें इसमें क्या हैं खास

चीन की लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपना फ्लैगशिप मोबाइल Mi 11 लॉन्च किया है। पिछले दिनों Mi 11 के 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन मतलब 45,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के पश्चात इस फोन की पहली सेल में सिर्फ 5 मिनट में इस फोन के 3,50,000 यूनिट की बिक्री हो गई, जिसकी कीमत 1678 करोड़ रुपये है। वहीं, पहली से 7 घंटे के दौरान एमआई 11 की 8,54,000 यूनिट बिक गई।

वेरियंट्स, प्राइस एवं कलर

बीते दिनों कंपनी ने चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसके 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट की 4,299 युआन मतलब 48,300 रुपये और 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,699 युआन यानी 52,800 रुपये है। कंपनी इस फोन को Horizon Blue, Frost White और Midnight Gray जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था।

Mi 11 स्पेसिफिकेशन 

बता दें कि Mi 11 में 6.81 इंच का 2K WQHD AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है। इसमें मोस्ट पावरफुल octa-core Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर लगा है। इसमें 4,600mAh की बैटरी लगी है, जो कि 55 वॉट वायर्ड टर्बोचार्ज और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन संग है।

कंपनी ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल है। इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। साथ ही  इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

लखनऊ में छावनी स्थित लेफ्टिनेंट पुनीत दत्त सभागार में धूमधाम से मनाया गया एनसीसी का स्थापना दिवस

• एनसीसी की स्थापना वर्ष 1948 में “एकता और अनुशासन” के आदर्श वाक्य के साथ ...