वाराणसी के पूर्व विधायक अजय राय ने कहा की गरीब, मजलूम व समाज में खड़े अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के लिए आवाज उठाते हुए इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के चलते हमारे ऊपर अनेकों राजनैतिक मुकदमें लगाकर जेल भेजा गया, लेकिन मैं इस जनविरोधी सरकार से डरा नहीं और बिका नहीं।
पूर्व विधायक ने कहा कि मैं कभी भी मैदान छोड़कर हटा नहीं। मैं जनहित में लड़ाई लड़ता रहा और आजीवन भी जनता की लड़ाई लड़ता रहूंगा। उन्होंने ने कहा कि इस जनविरोधी सरकार से मैं डरने वाला नही हूँ। सरकार में बैठे लोग दोषारोपण और बदले की राजनीति करते हुए प्रशासन का दुरुपयोग कर मेरे शस्त्र के लाइसेंस को निरस्त करवाया है।
उन्होंने सरकार और प्रशासन को आगाह करते हुए कहा की वो बदले की नहीं बल्कि बदलाव की भावना से कार्य करे। पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि वे जनता की दुआओं के साथ चलते हुए वे जनता की लड़ाई लड़ते हुए अगर 26 नहीं बल्कि सैकड़ों मुकदमा लगे तो भी पीछे हटने वाला नहीं हूँ औऱ जनता की लड़ाई लड़ता रहूँगा। प्रसाशन के इस प्रकरण से मुझे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
रिपोर्ट-जमील अख्तर