Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय: रक्तदान की प्रेरणा

लखनऊ। शारीरिक शिक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में श्री साईं ब्लड बैंक एंड कंपनी, लखनऊ की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया गया। उक्त कैंप का उद्घाटन कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो.आलोक कुमार राय द्वारा किया गया। उन्होंने लोगों को रक्तदान की प्रेरणा दी।

शिविर में डॉ. नीरज जैन, डॉ.अल्पना बाजपाई, डॉ. अवधेश कुमार शुक्ला, डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ला, प्रो. ध्रुव सेन सिंह,शोधार्थियों में राकेश चंद्र राय, आदित्य प्रताप यादव, प्रमेंद्र मिश्रा, छात्रों में शशांक राय, अपर्णा जैन, आकर्षित सक्सेना, सुदीप गिहार सहित चालीस लोगों ने रक्तदान किया।

उक्त शिविर में लगभग एक सौ बीस लोगों का चेकअप कराया गया। जिसमें ब्लड ग्रुप तथा हीमोग्लोबिन की जांच की गई। उक्त अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. बीके शुक्ला, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन कुलानुशासक प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...