Breaking News

आज खेला जाएगा दूसरा वनडे, सीरीज जीतने पर रहेंगी टीम इंडिया की नजरें

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 01:30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने पर रहेंगी.

दूसरे वनडे में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण नहीं खेलेंगे. अय्यर को पहले मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे चोट लगी थी. वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर की जगह किसे मौका दिया जाता है. ऐसी संभावना है कि सूर्यकुमार यादव उनकी जगह ले सकते हैं.

इयोन मोर्गन और सैम बिलिंग्स भी नहीं खेलेंगे दूसरा वनडे

सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड को दो बड़े झटके लगे हैं. चोट के कारण नियमित कप्तान इयोन मोर्गन भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं सैम बिलिंग्स भी चोट की वजह से दूसरे वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को पहले वनडे के दौरान चोट लगी थी.

डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन को मिलेगा मौका!

इयोन मोर्गन की जगह इस मैच में डेविड मलान को मौका मिलने की संभावना है. मलान स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में वनडे टीम से भी जुड़े हुए थे. मलान तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वहीं सैम बिलिंग्स की जगह लियाम लिविंगस्टोन को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, लियाम लिविंग्स्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, रीस टोप्ले और मार्क वुड.

About Ankit Singh

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...