कानपुर। फुल-स्केल वन-स्टॉप बिल्डिंग मैटेरियल सॉल्यूशंस कंपनी कामधेनू लिमिटेड ने कानपुर में फ्रैंचाइज़ी साझेदारी के साथ एक नया प्लांट लगाया है। इस प्लांट में एमएस पाइप और चौकोर का उत्पादन किया जाएगा, इसकी उत्पादन क्षमता 50000 मीट्रिक टन प्रति माह के लगभग है। इस प्लांट के जरिए कंपनी की योजना पूर्वी और केन्द्रीय उत्तर प्रदेश में स्ट्रक्चरल स्टील सैगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी को मजबूत करना है।
इस नए प्लांट में बेहतरीन क्वालिटी के उत्पाद बनाए जाएंगे जिनमें पौना इंच पाइप से लेकर 2.5 इंच गोल पाइप, रेक्टेंगल पाइप और चौकोर पाइप शामिल होंगे जिनकी मोटाई .70एमएम से 3.8एमएम तक होगी। आज कामधेनू ब्रांड को उच्च क्वालिटी निर्माण सामग्री के ऐसे निर्माता के तौर पर जाना जाता है जिसके उत्पाद बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध हैं।
कामधेनू की निर्माण क्षमता में यह नया इज़ाफा उसकी ब्रांड छवि और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। कामधेनू ग्रुप के निदेशक सुनील अग्रवाल ने कहा, ’’कामधेनू ग्रुप की प्रगति के लिए उत्तर प्रदेश बहुत अहम बाजार है क्योंकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर एवं निर्माण उद्योग के विकास के लिए विशाल संभावनाएं मौजूद हैं। कामधेनू स्ट्रक्चरल स्टील की पूरे देश में मजबूत उपस्थिति है और कानपुर में नया प्लांट लग जाने से हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम पूर्वी एवं केन्द्रीय उत्तर प्रदेश अच्छी खासी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सकेंगे। यह नया प्लांट हमारी व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत स्ट्रक्चरल स्टील सैगमेंट में हम अपने बाजार हिस्सेदारी का विस्तार करने के लिए कार्यरत हैं।’’