Breaking News

भारतीय मूल के फाइटर अर्जन भुल्लर ने रचा इतिहास, MMA में वर्ल्ड खिताब किया अपने नाम

भारतीय मूल के कनाडाई फाइटर अर्जन सिंह भुल्लर ने लंबे समय से हैवीवेट चैंपियन चले आ रहे ब्रैंडन वेरा को दूसरे राउंड में तकनीकी तौर पर नॉक आउट में हराकर इतिहास रच दिया। उन्होंने तकनीकी तौर पर वेरा को नॉक आउट कर शानदार जीत हासिल कर ली। भुल्लर ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियन बने।

Arjan Bhullar

अर्जन ने वेरा को मात देकर उनके पांच साल से जारी चैंपियनशिप में विजय रथ को भी रोक दिया।  वेरा ने मैच के बाद कहा कि यह मेरे अब तक के करियर में पहली बार है कि मुझे पहले दौर में पिछड़ने का अहसास हुआ। मैं फिट हूं और लगातार ट्रेनिंग ले रहा हूं। हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ काम कर रहे हैं, यह मेरे लिए नया है।

अर्जन भुल्लर ने साल 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद साल 2012 में वो लंदन मे ओलंपिक में कनाडा का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय मूल के फ्रीस्टाइल पहलवान बने। 35 साल के भुल्लर ने छोटी उम्र से ही पहलवानी शुरू कर दी थी। वह लगातार पांच साल तक कनाडा की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे। साल  2008 से 2012 तक 120 किग्रा वजन वर्ग में लगातार चैंपियन बनते रहे।

Arjan Singh Bhullar becomes the FIRST Indian origin Mixed Martial Arts World  Champion - अर्जन सिंह भुल्लर ने रचा इतिहास, MMA में वर्ल्ड खिताब जीतने वाले  भारतीय मूल के पहले फाइटर बने

वहीं पहलवान से मिक्स मार्शल आर्ट्स फाइटर बनी भारतीय रेसलर रितु फोगाट को शनिवार को MMA चैंपियनशिप में पहली हार मिली। रितु फोगाट को नजदीकी मुकाबले में वियतनामी-अमेरिकी फाइटर बी एनगुएन ने हराया। पहले दो राउंड में रितु फोगाट ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन तीसरे राउंड से विरोधी फाइटर हावी हुई और मुकाबला जीता। इसी के साथ रितु  फोगाट अब वन टाइटल शॉट से बाहर हो गई हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...