यूरो कप 2020 में शनिवार को जर्मनी और पुर्तगाल के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जर्मनी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद मैच में शानदार वापसी की और मौजूदा चैंपियन पुर्तगाल को 4-2 से हरा दिया.
पुर्तगाल और जर्मनी को ग्रुप एफ में रखा गया है. पुर्तगाल पर मिली जीत के साथ ही जर्मनी की अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीद भी कायम है.पहला मुकाबला इटली बनाम वेल्स के बीच खेला जाएगा तो दूसरे मुकाबले में स्विज़रलैंड और टर्की आमने सामने होगी. ये चारो टीमें यूरो 2020 में एक ही ग्रुप में शामिल है.
जर्मनी ने इसके बाद 51वें मिनट में काई हेवटर्ज के और 60वें मिनट में रोबिन गोसेंस के गोल की मदद से स्कोर को 4-1 तक पहुंचा दिया. हालांकि पुर्तगाल के लिए 67वें मिनट में डिएगो जोटा ने गोल जरूर किया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और जर्मनी ने 4-2 से शानदार जीत अपने नाम कर ली.
ग्रुप में अभी इटली 6 अंकों के साथ ग्रुप A में टॉप पर बनी हुई है, और अगले राउंड में प्रवेश कर चुकी है. आपको बता दें कि आज होने वाले दोनों मुकाबले भारतीय समयनुसार एक ही समय पर शुरू होंगे, दोनों मैच रात साढ़े 9 बजे से शुरू होंगे.