पिछले दिनों में अचानक हो रहे बदलाव को देखते हुए weather department ने बारिश के आसार बताए हैं। साथ ही किसानों को चेतावनी दी गयी है कि वे फसलों का ध्यान रखें।
फसलों के लिए नुक्सानदेह: weather department
मौसम विभाग के अनुसार इस समय खेत में गेहूं की फसल खड़ी है जिसके लिए यह बारिश काफी नुकसानदायक हो सकती है।
फसल पकने की स्थिति में समय पर कटाई कर लेना ही उचित होगा।
वातावरण में बढ़ रही नमी
उत्तरी इलाकों में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र का असर मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों पर भी पड़ा है।
यहां वातावरण में नमी बढ़ रही है। इससे बारिश की संभावना बन रही है।
मंगलवार को दिनभर तेज धूप रही लेकिन बीते दिनों के मुकाबले तापमान सामान्य रहा।
ये भी पढ़ें-
https://samarsaleel.com/business-news/xiaomi-launches-mi-tv/