Breaking News

श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में आज बताया गया पूर्णता का उपाय

लखनऊ। शास्त्री नगर स्थित कल्याणकारी आश्रम श्री दुर्गा मंदिर के 33वें स्थापना दिवस के अवसर पर चल रही 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के 8वें दिन आज कथा व्यास रमेश भाई शुक्ल ने बताया कि भक्त पूर्ण तभी होता है जब उसे ज्ञान भी मिल जाता है। ऐसे ही ज्ञान भी तभी पूर्ण होता है, जब उसे भक्ति भी मिल जाती है। हनुमानजी के पास प्रारम्भ में ज्ञान था, भगवान श्री राम ने उन्हें परिपूर्ण करने के लिए सीता रूपी भक्ति ढूंढने भेजा।

कथा व्यास ने कहा कि जब हनुमान लंका पहुंचे तो विभीषण से मिले। हनुमान जी ने कहा मेरे पास पिता (रामजी) हैं, तुम्हारे पास माता (सीताजी) हैं। तुम मुझे माता से मिलवा दो, मैं तुम्हें पिता से मिलवा दूंगा, इस तरह हम दोनों पूर्ण हो जाएंगे।

उन्होंने इस प्रसंग पर सुंदर भजन भी सुनाया- हनुमान जी बोले: तनिक तुम भी अधूरे, तनिक हम भी अधूरे, चलो दोनों बन जाये पूरे-पूरे। बिन माता हम तरसते रहे, बिन पिता तुम तरसते रहे। दोनों से दोनों मिल लें, हम दोनों बन जाये पूरे-पूरे। कथा का आयोजन अभी चलता रहेगा।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...