कहा कोविड महामारी के दौरान सफाई कर्मियों ने की मानवता की सेवा
लखनऊ। नगर निगम एवं उत्तर प्रदेश रेडक्रास के सहयोग से महापौर संयुक्ता भाटिया ने 1090 चौराहे पर नगर निगम की 400 से भी अधिक महिला सफाई कर्मचारियों को हाइजीन किट, मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जब कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर थी तब हमारे सफाई कर्मियों ने हर घर हर मोहल्लों को स्वच्छ रखा। लोग जब अपने रिश्तेदारों के यहां जाने से भी कतराते थे ऐसे कठिन समय मे भी हमारे सफाई कर्मियों ने घर घर जाकर संक्रमित परिवारों के यहां से भी कूड़ा उठाया एवं रेड जोन में जाकर साफ-सफाई की।
उन्होने कहा कि रेडक्रास का सहयोग जिस प्रकार से पहली व दूसरी लहर के दौरान मिला उसी का परिणाम है हम लोगों को कोरोना महामारी रोकने में मदद मिली और आशा है कि रेडक्रास का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा। रेडक्रॉस सोसाइटी की महासचिव डा. हिमाबिन्दु नाइक ने कहा कि सर्व प्रोग्राम के अर्न्तगत आज नगर निगम कि महिला सफाई कर्मचारियों को हाइजीन किट बांटी जा रही है।
कोविड- 19 महामारी की पहली व दूसरी लहर के दौरान आप लोगो ने शहर को स्वच्छ रखने में जो अपना योगदान दिया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। आप लोगों के कारण ही हम कोविड- 19 महामारी को रोकने में सफल हुए है। इस अवसर पर महापौर संग उप्र. रेडक्रॉस सोसाइटी की महासचिव डॉ. हिमबिन्दु नायक, नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद राव, रेडक्रास से शफीक जम़ा (सदस्य), रजनीश शर्मा (मीडिया), संजय जयसवाल, सौरभ व अन्य रेडक्रास स्वयं सेवक एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2021/05/d85fd325-de80-4204-93b9-e2dc229aabfc.jpg)