Breaking News

नरेंद्र गिरि केस: सीबीआई क्या सुलझा पाएगी मर्डर मिस्ट्री, जल्द खुल सकते हैं कई बड़े राज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत का राज जानने और उस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई शनिवार की शाम को मठ बाघम्बरी गद्दी में जांच करने पहुंची. सीबीआई के अधिकारियों ने पहले महंत नरेन्द्र गिरि की समाधि का जायजा लिया.

मठ बाघम्बरी गद्दी में सीबीआई के अधिकारी करीब एक घंटे तक रहे और चप्पे चप्पे को खंगाला. रविवार को सीबीआई के अधिकारी नैनी सेंट्रल जेल जाकर आंनद गिरि और आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी से भी पूछताछ कर सकती है.

सीबीआई की टीम दोपहर से प्रयागराज में थी शाम पांच बजे सीबीआई के अधिकारी तीन गाड़ियों से मठ में दाखिल हुए और सबसे पहले महंत नरेंद्र गिरि की समाधि की गहराई से जांच पड़ताल की. मठ के अंदर बनी गोशाला और सोसाइड वाले कमरे को बाहर से देखा. उसके बाद मठ में लोगों के बयान दर्ज किए. अब सीबीआई सब देखने के बाद क्राइम सीन भी क्रिएट करेगी.

About News Room lko

Check Also

रामलला के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत, दो दिन में हुईं तीन घटनाएं, ट्रस्ट ने की ये अपील

भीषण गर्मी व प्रचंड धूप अब जानलेवा साबित हो रही है। दिन का तापमान 43 ...