Breaking News

520 एमएएच की बैटरी के साथ मार्किट में जल्द लांच होंगे OnePlus Buds Z2, ये होगा मूल्य

वनप्लस कंपनी 13 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 9 RT को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। OnePlus ने यह भी घोषणा की है की इसी दिन नए बड्स OnePlus Buds Z2 को भी पेश किया जायेगा। कंपनी नए बड्स को पिछले साल लॉन्च हुए Buds Z मॉडल के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश करने वाली है.

वनप्लस 9RT में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC होने की अफवाह है। यह पिछली रिपोर्टों के विपरीत है जिसमें नए वनप्लस फोन पर स्नैपड्रैगन 870 का सुझाव दिया गया था।

इसके अलावा चार्जिंग केस में 520 एमएएच की बैटरी होगी, जिसे 38 घंटे के प्लेबैक समय की पेशकश करने की अफवाह है। टिप्स्टर Evan Blass के अनुसार ये बड्स कैरी-कम-चार्जिंग केस के साथ आएंगे।

शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इनमें 11mm के ऑडियो ड्राइवर दिए जा सकते हैं। दोनों बड्स में कंपनी 40-40mAh की बैटरी शामिल कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि सिंगल चार्ज पर ये बड्स 7 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देगी।

 

 

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...