Breaking News

Prajapati ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का पांच दिवसीय शिविर का समापन

फिरोज़ाबाद। Prajapati ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय फिरोजाबाद ने नगर के गांधी पार्क में स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि को लेकर शिविर आयोजित पांच दिवसीय शिविर का समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य वक्ता मुम्बई से आए प्रोफेसर ईवी गिरीश ने एक पिता और बेटे से जुड़ी हुई कहानी को प्रस्तुत किया। जिसमें आज के समय के दौड़ भाग और बिजनेस की आपाधापी में पिता और पु​त्र के रिश्तों के माध्यम से यह दिखाने की ​कोशिश की गई कि जैसा आप करेंगे उसका वैसा ही परिणाम आगे देखने को मिलेगा। इसके साथ उन्होंने नागालैंड का उदाहरण देते हुए कहा वहां के लोग जीव जंतु सब खाते हैं तो उन्हें अगर आध्यात्मिक बनाया जाए तो क्या बनेंगे। कहना यही है कि पहले अपने आप को बदलो तभी आध्यात्मिक बन पाओगे। बोले हम तो कलियुग को सतयुग बनाते हैं।

Prajapati, ब्रहृमकुमार कार्यक्रम

कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका सरिता बहन, प्रमुख उद्यमी देवीचरन अग्रवाल, शंकर गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी जीके शर्मा, शंकर गुप्ता, शैली, पार्षद विजय शर्मा, युवा व्यापारी पंकज गुप्ता के साथ आरएसएस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

रिपोर्ट—फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...