Breaking News

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कारोबारी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, आम हालात बेहतर बने रहेंगे, इज्जत बढ़ेगी।

वृष: कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन पर हावी होने वाली स्वच्छंदता पर जबत रखें, वैसे आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मिथुन: चूंकि सितारा कमजोर है, इसलिए कोई भी काम सोचे-विचारे बगैर जल्दबाजी में न करें, किसी के झमेले, जिम्मेदारी में भी न फंसें।

कर्क: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।

सिंह: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, बड़े लोगों के साफ्ट रुख पर भरोसा किया जा सकता है।

कन्या: आम सितारा मजबूत, समय कामयाबी, इज्जत-मान वाला, स्कीमें प्रोग्राम मैच्योर होंगे, आम तौर पर आप हर फ्रंट पर हावी रहेंगे।

तुला: सितारा सेहत खासकर पेट के लिए कमजोर, लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, न तो उधारी में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

वृश्चिक: कारोबारी दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा।

धनु: कमजोर तथा डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी नए काम को हाथ में लेने में घबराहट महसूस करेंगे, टैंशन-परेशानी भी रहेगी।

मकर: इरादों में मजबूती, मॉरल बूस्टिंग भी बनी रहेगी, धार्मिक कामों को करने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

कुम्भ: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी भी जरूर होगी, विरोधी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मीन: आम सितारा मजबूत, मित्र, सज्जन साथी, कामकाजी सहयोगी आपके साथ सहयोग करेंगे तथा तालमेल रखेंगे, विरोधी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

About News Room lko

Check Also

मई और जून के महीने में विवाह के मुहूर्त के साथ-साथ अन्य मुहूर्त का भी अभाव- आचार्य देव

लखनऊ। विवाह आदि मांगलिक कार्यों का मुहूर्त वैशाख कृष्ण पक्ष द्वितीया से प्रारंभ होकर पूरा ...