Breaking News

बिधूना तहसील के 5 थानों में 16 शस्त्र लाइसेंस हुए निरस्त

औरैया। बिधूना तहसील क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और प्रशासन ने 5 थानों में 16 शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंस निरस्त किए हैं। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी विज्ञप्ति से मिली है।

लाइसेंस धारकों के ये हैं नाम-

शिवकांत पुत्र रामकीरत निवासी देवरांव, अनिल कुमार पुत्र सरमन सिंह निवासी रुरुकलां, दिबियापुर थाना क्षेत्र के यशपाल पुत्र रामअवतार और महेश बाबू पुत्र भागमल निवासीगण चंदन का पुर्वा, श्याम सिंह और रमेश पुत्रगण रामदीन यादव निवासीगण ककोर खुर्द नौली, संतोष पुत्र सत्यदेव और राजवीर पुत्र राम सिंह निवासीगण वैसुंधरा, चंद्रभान सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी लहोखर, बेला थाना क्षेत्र से संबंधित हरनाम सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी गैली, सुनील कुमार पुत्र हरगोविंद निवासी बहादुरपुर, अछल्दा थाना क्षेत्र से संबंधित योगेंद्र कुमार सिंह पुत्र दरबारी लाल निवासी इटैली, एरवाकटरा थाना क्षेत्र से संबंधित उमेश चंद्र पुत्र धर्म सिंह निवासी दलीपपुर, पिंटू उर्फ सुधीर सिंह पुत्र अमीर सिंह निवासी ऐलवारा, बादाम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी देईपुर और सुनीता देवी पत्नी जबर सिंह निवासी दलीपपुर के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।

इसी तरह औरैया थाना से संबंधित वेद प्रकाश अवस्थी पुत्र कौशल किशोर निवासी भरतपुर, रीतेश कुमार तिवारी पुत्र सुरेश चंद्र निवासी बालाजी एनक्लेव छपरौली, जनपद गौतम बुद्ध नगर, अजीतमल थाना क्षेत्र से विकास, नवनीत तिवारी पुत्र सुरेश चंद तिवारी निवासी हैदरपुर, के भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About reporter

Check Also

प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज, FIR में एकमात्र आरोपी के तौर पर नाम

अश्लील टेप मामले में जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) के खिलाफ दुष्कर्म का केस ...