Breaking News

Global terrorism : अमेरिका ने पाक को फिर लगाई फटकार

एक बार फिर से अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ Global terrorism पर अपना कड़ा रुख दिखाया है। कुछ दिनों पहले नवाज शरीफ के ये कहने के बाद की 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था, इसके बाद से इस मामले में नया तूफान उठ खड़ा हुआ है। अमेरिकी गृह विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘ये हमारे लिए एक चिंता की बात है कि हाफिज सईद जैसा आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है। हमने उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके ऊपर इनाम भी रखा है।’

हाफिज पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है – Global terrorism पर अमेरिका

Global terrorism पर बोलते हुए हीथर नॉर्ट ने कहा, ‘ये हमारे लिए एक चिंता की बात है कि हाफिज सईद जैसा आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है। हमने उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके ऊपर इनाम भी रखा है।’

मुंबई हमले के मामले में हाफिज सईद मुख्य आरोपी होने के बावजूद अभी तक पाकिस्तान की कोर्ट और प्रशासन ने उसके खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है। तकरीबन 10 साल बाद भी वह पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में हाफिज सईद अपनी पार्टी बनाना चाहता है।

अमेरिका के मोदी सरकार से बहुत गहरे संबंध

अमेरिकी गृह विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने भारत और अमेरिका के संबंधों पर कहा कि अमेरिका के मोदी सरकार से बहुत गहरे संबंध हैं। इसके साथ ही भारत और अमेरिकी लोगों के आपसी संबंध भी ठीक ऐसे ही हैं।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...