Breaking News

आनन्दनगर-शोहरतगढ़ के मध्य रेल संरक्षा आयुक्त ने किया नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का निरीक्षण

अपने निरीक्षण के दौरान, रेल संरक्षा आयुक्त ने आनन्दनगर-शोहरतगढ़ के मध्य 52.336 किलोमीटर खण्ड पर सुरक्षा की दृष्टि से, खण्ड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों को परखा।

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की ओर से यात्री सुविधाओं के उन्नयन और परिचालन सुगमता के लिए मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में रविवार को आनन्दनगर जं0- शोहरतगढ़ खण्ड पर, प्रातः 11.00 बजे से, पूर्वोत्तर परिमण्डल के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान, गोरखपुर मुख्यालय से आये प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला, मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री और प्रमुख परियोजना निदेशक/आर.ई सुधांशु कृष्ण दुबे, मुख्य इंजीनियर मोहम्मद शमीम, मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर/प्रोजेक्ट/आर. ई पी.के. सिंह तथा लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र कुमार यादव उपस्थित थे।

अपने निरीक्षण के दौरान, रेल संरक्षा आयुक्त ने आनन्दनगर-शोहरतगढ़ के मध्य 52.336 किलोमीटर खण्ड पर सुरक्षा की दृष्टि से, खण्ड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों को परखा। उन्होंने निरीक्षण के आरम्भ में शोहरतगढ़ स्टेशन पर विद्युतीकृत क्षेत्र के मानकों के अनुरूप स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, परिचालनिक प्रबंधन, रिले रूम, आईपीएस रूम, यार्ड, पावर डिस्ट्रीब्यूशन पैनल तथा यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुटओवर ब्रिज समेत स्टेशन वर्किंग प्लान, रेलवे ट्रैक एवं सिगनल अनुरक्षण के साथ-साथ विभिन्न संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त महोदय ने स्टेशन पर नवनिर्मित कर्षण वितरण डिपों का व नवनिर्मित स्टाफ आवासों को देखा।

चिल्हिया-सिद्धार्थनगर स्टेशनों के मध्य एस.एस.पी (Sub Sectioning & paralleling Post), एल.सी गेट सं0 61सी का निरीक्षण किया तथा रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा। इसके बाद, सिद्धार्थनगर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, आईपीएस रूम, यात्री सुविधाओं तथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुटओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। सिद्धार्थनगर-उसकाबाजार स्टेशनों के मध्य एस.एस.पी (Sub Sectioning & paralleling Post), 132 के.वी वोल्ट विद्युत हाईटेंशन क्रासिंग लाइन का निरीक्षण किया तथा विद्युतीकृत रेल खण्ड के अनुरूप विकसित हाइट गेज को जॉचा तथा दोनो छोर पर ’अर्थ फाल्ट’ की जाँच की।

निरीक्षण के अन्त में उसका बाजार-बृजमनगंज स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग गैंग संख्या 49 का निरीक्षण किया तथा गैंग के कर्मचारियों को संरक्षा हेतु विद्युत लाइन होने के पश्चात रेल फैक्चर के दौरान, होने वाली विषम परिस्थितियों में कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात कर्व सं0 3, एलसी गेट सं0 43 व ब्रिज सं0 30 का निरीक्षण किया तथा रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा। इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा आनन्दनगर-शोहरतगढ़ रेल खंड पर विद्युत लोकोमोटिव से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा 100 किमी0/घंटे की अनुमेय गति का स्पीड ट्रायल भी किया।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में रेल पथ के विद्युतीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

आज का राशिफल: 22 नवंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के ...