व्हाइट हिल स्टूडियो और B4U मोशन पिक्चर्स मिलकर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पंजाबी फिल्म की सबसे बड़ी रिलीज करने की तैयारी में हैं। फिल्म का नाम Carry on jatta 2 है जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
2012 में आई थी Carry on jatta
फिल्म Carry on jatta 2 की ओपनिंग 1 जून को भारत के बाहर कई देशों में 280 से अधिक स्क्रीन्स के साथ होगी। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार जैसे यूके, यूएसए, कनाडा, यूएई और आस्ट्रेलिया के अलावा यह फिल्म यूरोपियन देशों और पाकिस्तान में भी बड़ी रिलीज हासिल करेगी।
- गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा’ 2012 में आई थी। इसके बाद अब इस फिल्म का सीक्वेल 1 जून को रिलीज़ होगा।
- ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ इसके पहले पार्ट की ही तरह कॉमेडी फिल्म होगी।
- इस फिल्म की ओपनिंग दक्षिण पूर्वी एशियन रीजन और अफ्रीकन देशों में भी होगी।
- फिल्म के डायरेक्टर समीप कंग हैं, जिन्होंने फिल्म को मेहनत व लगन से तैयार करवाया है।
स्टारकास्ट की सदस्य सोनम बाजवा का कहना है कि कैरी आन जट्टा की सफलता के बाद कैरी आन जट्टा-2 दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी, क्योंकि इसका नाम भले ही पुराना है, मगर कहानी बिल्कुल नई व मनोरंजक है।
बाजवा ने बताया कि फिल्म में कॉमेडी का पैटर्न भी थोड़ा हटके है और इसमें हर चीज डबल है। फिल्म कॉमेडी व मस्ती भरी है। अब पंजाबी फिल्मों में कैरी ऑन जट्टा फिल्म ने पॉलीवुड में कॉमेडी की शक्ल ही बदलकर रख दी और सफलता के 6 साल बाद कैरी आन जट्टा-2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।