अगले माह से नीदरलैंड्स में आयोजित होने वाले राबोबैंक पुरुष हॉकी Champions Trophy चैम्पियंस ट्रॉफी ब्रेडा के लिए हॉकी इंडिया (एचआई) ने आज पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। दिग्गज गोलकीपर पी.आर.श्रीजेश को इस टूनार्मेंट में भारतीय टीम की कमान सँभालने का मौका मिला है। श्रीजेश की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने इस टूनार्मेंट के पिछले संस्करण में इतिहास रचते हुए रजत पदक हासिल किया था।
34 वर्षों में भारतीय टीम ने पहली बार Champions Trophy में जीता था पदक
श्रीजेश की अगुवाई में पिछले 34 वर्षों में भारतीय टीम ने पहली बार Champions Trophy चैम्पियंस ट्रॉफी में पदक जीता था। वहीँ बता दें पंजाब के जर्मनप्रीत सिंह अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने जा रहे हैं। श्रीजेश के साथ इस टूनार्मेंट में चिंग्लेसाना सिंह उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
नीदरलैंड्स में 23 जून से शुरू होने वाले इस टूनार्मेंट के बारे में श्रीजेश ने कहा, “पिछले संस्करण में हम स्वर्ण पदक जीतने के काफी करीब थे। हालांकि, हमें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हमारे लिए यह टूनार्मेंट यादगार था। इस बार भी हम इतिहास रचना चाहते हैं, क्योंकि यह इस टूनार्मेंट का आखिरी संस्करण है।”
Here is the 18-member squad of the Indian Men's Hockey Team that will travel to the Netherlands for the Rabobank Men’s Hockey Champions Trophy Breda 2018, which begins on 23rd June. Read for more details.https://t.co/DCcR8xU3oJ#IndiaKaGame
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 31, 2018
भारतीय पुरुष हॉकी टीम
गोलकीपर्स : श्रीजेश प्राटू रवींद्रम (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक
डिफेंडर्स : हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, अमित रोहिदास
मिडफील्डर्स : मनप्रीत सिंह, चिंग्लेसाना सिंह (उप-कप्तान), सरदार सिंह, विवेक सागर प्रसाद
फारवर्ड्स : सुनील सोमरपेत विटालाचार्य, रमनदीप सिंह, मंदीप सिंह, सुमित कुमार जूनियर, आकाशदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह