- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, July 24, 2022
लखनऊ। सप्रू मार्ग स्थित नायत्री स्टूडियो आफ परफॉर्मिंग आर्ट कला के विभिन्न विधाओं में उभरती प्रतिभाओ की खोज एवं उनके प्रोत्साहन के लिए “नयत्री आईकॉन 2022” सीजन 3 का आयोजन किया गया। जिसमें गायन नृत्य ,एवं वाद्य यंत्र क्षेत्र के विभिन्न शैली के कलाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए ऑडिशन आयोजित किया किए गए।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/07/cptr-1.png)
लखनऊ के कलाकारों का ऑफलाइन ऑडिशन हुआ और शहर से बाहर के लिए बच्चों का ऑनलाइन प्रतियोगिताये हुई । विधि अग्रवाल डायरेक्टर नयत्री स्टूडियो आप परफॉर्मिंग आर्ट्स ने बताया कि ग्रैंड फिनाले 21 अगस्त 2022 को गोमती नगर स्थित बुद्धा ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
7 अगस्त को सेकंड राउंड ऑडिशन रखा गया है एवं बच्चों के ड्राइंग कंपटीशन और किड्स फैशन शो भी आयोजित होगा । आज के ऑडिशन में आए हुए सभी प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान गए । ग्रैंड फिनाले में विजेताओं को गिफ्ट हैंपर्स ,टीवी , एवं अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे एवं टीवी रियलिटी शो * में शामिल होने के अवसर मिलेंगे।