Breaking News

नयत्री आईकॉन 2022 सीजन 3 का ऑडिशन संपन्न

लखनऊ। सप्रू मार्ग स्थित नायत्री स्टूडियो आफ परफॉर्मिंग आर्ट कला के विभिन्न विधाओं में उभरती प्रतिभाओ की खोज एवं उनके प्रोत्साहन के लिए “नयत्री आईकॉन 2022” सीजन 3 का आयोजन किया गया। जिसमें गायन नृत्य ,एवं वाद्य यंत्र क्षेत्र के विभिन्न शैली के कलाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए ऑडिशन आयोजित किया किए गए।

नयत्री आईकॉन 2022″ सीजन 3 का ऑडिशन संपन्न

लखनऊ के कलाकारों का ऑफलाइन ऑडिशन हुआ और शहर से बाहर के लिए बच्चों का ऑनलाइन प्रतियोगिताये हुई । विधि अग्रवाल डायरेक्टर नयत्री स्टूडियो आप परफॉर्मिंग आर्ट्स ने बताया कि ग्रैंड फिनाले 21 अगस्त 2022 को गोमती नगर स्थित बुद्धा ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

7 अगस्त को सेकंड राउंड ऑडिशन रखा गया है एवं बच्चों के ड्राइंग कंपटीशन और किड्स फैशन शो भी आयोजित होगा । आज के ऑडिशन में आए हुए सभी प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान गए । ग्रैंड फिनाले में विजेताओं को गिफ्ट हैंपर्स ,टीवी , एवं अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे एवं टीवी रियलिटी शो * में शामिल होने के अवसर मिलेंगे।

About reporter

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...