Breaking News

भाजपा के तिरंगा अभियान का शुभारंभ

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से हर घर तिरंगा अभियान सफ़लता की ओर अग्रसर है.इस क्रम में उन्होने अपने सरकारी आवास पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश आजादी के अमृत महोत्सव की भव्य तैयारी कर रहा है। तिरंगा यात्रा जनजागरूकता का शसक्त माध्यम बन चुका है।

जो राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अपने राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति हम सबके मन में श्रद्धा और सम्मान का भाव जागृत कर रहा है। यह देश के अमर सपूतों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने का अवसर है.भाजपा के तिरंगा अभियान के अंतर्गत 9 व 10 अगस्त के लिए प्रदेश के सभी 1918 मंडलो में तिरंगा यात्रा निकलेगी. 11 व 12 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान व 13, 14 व 15 अगस्त के हर घर तिरंगा फहराया जाएगा.

About reporter

Check Also

महाकुंभ में आस्था की डुबकी… सीमा नकवी ने किया संगम स्नान, संतों का लिया आशीर्वाद

प्रयागराज:  पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी अपने परिवार के साथ ...