औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने विकासखंड अजीतमल के प्राथमिक विद्यालय सिकरोड़ी, माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी तथा प्राथमिक विद्यालय बढ़ैरा का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा।
उन्होंने कहा कि जब किसी की नींव मजबूत होती है तो इमारत कभी कमजोर नहीं रहती। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाए कि वह उन को आगे बढ़ाने में सहायक हो। इसके लिए कोर्स की किताबों को पढ़ाने के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की भी जानकारी दी जाए और बताया जाए कि किस प्रकार आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई की जाए, जिससे वह आगे बढ़ सकें।
जिलाधिकारी ने स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील, उपस्थिति तथा शौचालय आदि के संबंध में भी प्रधानाध्यापकों से जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों से पहाड़ा, किताब में लिखे वाक्य पढ़वाए और जनपद, प्रदेश, देश के साथ-साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम भी पूछे, जिनका अधिकांश बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश सिंह व तहसीलदार अजीतमल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -शिव प्रताप सिंह सेंगर