Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने लखनऊ परिक्षेत्र में ऐशबाग एवं डालीगंज जं. स्टेशन का संरक्षा आडिट निरीक्षण किया

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे केे प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा एवं मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक आलोक कुमार सिंह, मुख्य सिगनल इंजीनियर अनिल वर्मा, मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर/फ्रेट एस.के. भारती, मुख्य इंजीनियर/स्टेशन डेवलपमेंट मो0 शमीम, मुख्य विद्युत इंजीनियर/सा0 एस.के. श्रीवास्तव की उपस्थिति में आज दूसरे दिन अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी एवं मण्डल के शाखा अधिकारियों के साथ लखनऊ परिक्षेत्र में ऐशबाग जं0 स्टेशन एवं डालीगंज जं0 स्टेशन का संरक्षा आडिट निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के आरम्भ में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने संरक्षा आडिट टीम के साथ ऐशबाग स्टेशन अधीक्षक कार्यालय की परिचालनिक कार्यप्रणाली के साथ पैनल रूम, रिले रूम, स्टेशन वर्किंग रूल, पैदल उपरिगामी पुल, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, पैनल इन्टरलॉकिंग आदि की संरक्षा परखी।

इस दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी द्वारा ऐशबाग स्टेशन पर संरक्षा संबंधी दुघर्टना राहत चिकित्सा यान एवं दुघर्टना सहायता यान में दुघर्टना के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले सरंक्षा उपकरणों के रख रखाव व कर्मचारी तत्परता की संरक्षा सम्बन्धी विस्तृत जांच की गई।

इसके पश्चात डालीगंज जं0 स्टेशन पहुचनें पर मेहरोत्रा ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पैनल बोर्ड पर परिचालनिक कार्यप्रणाली, पैनल रूम, रिले रूम, स्टेशन वर्किंग रूल एवं पॉइंट क्रासिंग, स्टेशन यार्ड की सिगनलिंग प्रणाली व प्वाइंट आदि की संरक्षा परखी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / ऐशबाग, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समाडि, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर टीआरडी, सीडीओ/कैरेज डिपों एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी 

About Samar Saleel

Check Also

ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट का निरीक्षण किया

लखनऊ। 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट का वार्षिक निरीक्षण 16 मई 2024 को ...