Breaking News

इको-फ्रेंडली : जूट से बनी 14 फीट लंबी गणपति की मूर्ति लखनऊ वासियों को कर रही है मंत्रमुग्ध

लखनऊ। गणपति उत्सव ने पूरे देश में धूम मचा दी है और लखनऊ भी इससे अलग नहीं है। हालांकि, इस साल लखनऊ के लोग लुलु मॉल लखनऊ में स्थापित 14 फीट लंबी, इको-फ्रेंडली गणपति की मूर्ति से मंत्रमुग्ध हो गए। लूलू मॉल में गणपति की यह सुन्दर मूर्ति, पूरी तरह से रिसाइकिल करने योग्य फाइबर, जूट से बनायीं गयी है।

गणपति की मूर्ति को 31 अगस्त, 2022 को लुलु मॉल में स्थापित किया गया था और यह आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। लोगों ने इसकी खूब तारीफ की और इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी हो रही है। यह अपनी तरह का पहला प्रयास है जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा।

हर संभव तरीके से टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल होने के अपने विश्वास को आगे बढ़ाते हुए, लुलु मॉल, लखनऊ इसके जूट का उपयोग उत्पादों को बनाने के लिए करेगा। इसके प्रत्येक हिस्से का उपयोग फिर से अलग-अलग उत्पादों को बनाने के लिए किया जाएगा, ताकि भगवान गणेश और उनका आशीर्वाद हर घर तक पहुंचे।

यह एक सराहनीय प्रयास है जिसके लिए सबको आगे आना होगा, हम अपनी संस्कृति और परम्पराओं से बिना कोई समझौता किये पर्यावरण को बचाने में सहयोग कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘पूल ...