जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ’धड़क’ रिलीज के मुहाने पर। जाह्नवी का कहना है कि लोग उन्हें एक मौका दें तो वह दिखाना चाहती हैं कि वह क्या-क्या कर सकती हैं।
जब उनसे जानना चाहा कि सोशल मीडिया पर भी उनकी फिल्म जबरदस्त ट्रोल हो रही है, यह भी कहा जा रहा है कि उनके लिए सबकुछ आसान रहा है, क्योंकि वह स्टार किड हैं।
जाह्नवी ने बताया
जाह्नवी ने बेहद स्पष्ट रूप से कहा है ’’मैं मानती हूं कि उनको लगता होगा कि मैं आसानी से यहां तक पहुंच गई हूं। मेरे स्ट्रगल नहीं हैं।
उनमें एक स्टिगमा है, वे नहीं जानते कि दबाव मुझ पर भी है। कई लोगों को यह भी लगता है कि मैंने उनसे यह मौका छीन लिया है।
लोग आपको चेहरे पर ये सारी बातें तो नहीं बोलेंगे, क्योंकि सोशल मीडिया पर आपका चेहरा नहीं होता और न ही पकड़े जाने का डर होता है।
मैं यह समझती भी हूं कि ऐसे कई लोग हैं, जो कैमरे के सामने एक बार आना चाहते हैं ।
तो ऐसे में उनका झल्लाना समझ आता है लेकिन मैं उनका भी दिल जीतना चाहती हूं। ।
मैं उनसे कोई शिकायत नहीं करना चाहती, क्योंकि वह आकर नहीं देख रहे हैं कि मैं क्या मेहनत कर रही हूं क्या नहीं कर रही हूं।
जाह्नवी कहती हैं कि लेकिन उन्हें हैरानी होती है कि लोग क्यों नेगेटिविटी में ज्यादा यकीन करते हैं ।
क्यों लोग दूसरों का अच्छा होने से खुश नहीं रह सकते।
जाह्नवी कहती हैं ’’जब मैं इस फिल्म को कर रही थी तो इस किरदार के बारे में सोच रही थी।
मीडिया से बातें कर रही हूं
यह नहीं सोच रही थी कि मुझे एक परिवार की लीगेसी को होल्ड करना है। यह सब बैगेज नहीं लेकर चली थी ।
लेकिन अब जब मीडिया से बातें कर रही हूं तो चूंकि सभी यह सवाल पूछ रहे हैं तो समझ आ रहा है कि जिम्मेदारी जैसा महसूस कर रही हूं।
मां को और पूरे परिवार को बहुत प्यार अब तक मिलता आया है, रिस्पेक्ट मिली है। लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि रिस्पेक्ट कमाना पड़ता है और मैं वही कमाने आई हूं।’’