नई दिल्ली। हर साले बहुत बड़ी संख्या में Chhath Pooja छठ पूजा के लिए हजारों लोग देश की राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए रवाना होते हैं। इस बार भी आपने ऐसा ही कुछ सोचा होगा। लेकिन इस बार आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि छठ पूजा के 4 महीने पहले ही दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन की सीटें फुल हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें – इंडिगो ने शुरू की सबसे बड़ी डिस्काउंट टिकट सेल
Chhath Pooja : कल ही खुला काउंटर और आज रिजर्वेशन फुल
भारतीय रेलवे के नियमानुसार कल बुधवार को छठ से 120 दिनों पहले जैसे ही रिजर्वेशन के काउंटर खुले कि बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों की सीटें फुल हो गयी या लगभग फुल होने के निकट पहुँच गयी। मन जा रहा की ये सब 7 नवंबर को दिवाली और इसके 6 दिन बाद छठ पूजा के कारण हुआ है। कई ट्रेनों में तो 100 से भी ज्यादा वेटिंग की लाइन लग गयी है।
ये भी पढ़ें – अब सिर्फ एक क्लिक दूर गंगा जल