Breaking News

“आपरेशन काया कल्प” उत्कृष्ठ कार्य के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित हुई ज्योति सिंह

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह की योजनाएं निरंतर चलाई जा रही है जिससे इन बच्चों का सतत् विकास हो सके। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा परिषदीय स्कूलों में “आपरेशन काया कल्प” चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्कूल परिसर को स्वच्छ एवम् सुंदर बनाए रखने के लिए विशेष बल दिया जाता है। जिसमें बच्चो को स्वच्छ वातावरण में बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आपरेशन काया कल्प के अन्तर्गत जनपद के कई विद्यालयों के अध्यापकों को उनके द्वारा उत्कृष्ठ कार्य के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अध्यापकों के साथ- साथ वहां के प्रधान को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय कबीर गोसाईगंज की प्रधानाध्यापिका ज्योति सिंह, प्रधान कबीर पुर रीता वर्मा, प्राथमिक विद्यालय मटेरा की अध्यापिका चेतना गुप्ता आदि कई अध्यापक पुरस्कृत किए गए। उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रामराज को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल , सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, बीएसए अरुण कुमार, जिला समन्वयक संतोष मिश्रा, बीईओ, मुख्यालय, राजेश कुमार सिंह आदि कई आधिकारी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

नारी शिक्षा निकेतन की शिक्षिकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली

लखनऊ। आज (10 माई) नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो सपना वर्मा के ...