Breaking News

बसपा की अहम बैठक कल, लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती कर सकती है ये ऐलान, सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया

सपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई है। इसमें बसपा के मंडल प्रभारियों के साथ सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि मायावती इस बैठक में लोकसभा चुनाव में गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति भी साफ कर सकती हैं।

PM Kisan की 14वीं किस्त से पहले हुआ ये बड़ा बदलाव, किसानों के लिए जानना बेहद जरूरी

बसपा की अहम बैठक कल लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती कर सकती है ये ऐलान

आपको इससे पहले बीते दिन लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक चैनल से बातचीत में कई संकेत दिए।

इस दौरान मायावती से गठबंधन पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी तक सपा ने जितने भी गठबंधन किए। सभी बड़ी ईमानदारी से निभाए गए। हमें उम्मीद है कि बीजेपी को हराने के लिए सभी दल बड़े दिल से सपा के साथ आएंगे।

मायावती लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय पर होने वाली बैठक में पहले सभी के साथ एक साथ बैठक करेंगी। इसके बाद मंडलवार अलग-अलग बैठकें करेंगी। इसमें गांव चालो अभियान, बूथ स्तर पर कमेटियों के गठन और लोकसभा चुनाव के लिए सीटवार तैयार किए गए नामों के पैनल पर चर्चा होगी।

About News Room lko

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...