Breaking News

एरॉन वाल्शॉ : रातो-रात चमकी किस्मत, बना करोड़ों का मालिक

अगर किसी की पालक झपकते ही किस्मत बदल जाए तो यह उस व्यक्ति के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा। लेकिन कुछ ऐसा ही हुआ है ब्रिटेन में रहने वाले एक शख्स के साथ। ब्रिटेन में रहने वाले एरॉन वाल्शॉ की जिंदगी रातों-रात बदल गयी और यह व्यक्ति करोड़ों का मालिक बन गया।

एरॉन वाल्शॉ :करोड़ों की लाटरी ने बदली किस्मत

ब्रिटेन में रहने वाले एरॉन वाल्शॉ नाम के एक शख्स की एक मिलियन यानि तकरीबन 9 करोड़ कि लॉटरी ने उसका किस्मत बदल दिया।एरॉन घरों में प्लास्टर लगाने का काम करता है और अब एक मिलियन पाउंड (8,98,45,500 रुपए) जीतने के बाद एक अमीर आदमी बन चुका है।

ये भी पढ़ें – मेधावी साक्षी प्रद्युम्न का पीएम मोदी ने दिया जवाब

लॉटरी जीतने के बाद एरॉन वाल्शॉ उस उस दुकानदार के पास धन्यवाद देने गया जिसने उसे लाइन में लगने और लॉटरी खरीदने का मौका दिया। दरअसल जब एरॉन सुपर मार्केट में लॉटरी की टिकट खरीदने गया तो सेल बंद होने वाली थी लेकिन आखिरी क्षणों में उसके आगे कड़ी एक महिला दुकानदार ने उसे अपने आगे खड़ा कर दिया और उसे टिकट खरीदने का मौका दिया था।(एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...