Breaking News

CBSE पुनर्मुल्यांकन के बाद Ishrita Gupta बनीं टॉपर

सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अब पुनर्मूल्यांकन करवाने वाले विद्यार्थियों के भी नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसके बाद एक बार फिर रिजल्ट को लेकर काफी बदलाव देखने को मिल रहा। पुनर्मूल्यांकन के बाद नागपुर की Ishrita Gupta इश्रिता गुप्ता सीबीएसई की नई टॉपर बन गयी हैं।

पुनर्मूल्यांकन में बढ़े 22 अंक : Ishrita Gupta

सीबीएसई की कापियों के पुनर्मूल्यांकन करवाने के बाद कई विद्यार्थियों के परिणाम बदल गए, जिसमें ५० फीसदी से भी ज्यादा लोगों के नंबर बढ़ गए हैं। इसी के साथ नागपुर की टॉपर इश्रिता गुप्ता के भी परिणाम में २२ अंकों का परिवर्तन हुआ है। इश्रिता गुप्ता के राजनीति विज्ञान विषय में कम नंबर आए जबकि उन्होंने अन्य विषयों में 95 से अधिक अंक हासिल किए थे। लेकिन रि-वैल्युएशन के रिजल्ट के बाद उनके 22 अंक बढ़ गए हैं।

नए रिजल्ट के अनुसार अब इश्रिता गुप्ता ने नागपुर की टॉपर बन गई हैं। बोर्ड की ओर से पहले रिजल्ट जारी किए गए थे इश्रिता अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे और उन्हें लगा कि उनके राजनीतिक विज्ञान विषय में कम नंबर आए हैं, क्योंकि उन्होंने अन्य विषयों में 95 से अधिक अंक हासिल किए थे। लेकिन रि-वैल्युएशन के रिजल्ट के बाद उनके 22 अंक बढ़ गए हैं।

  • रि-वैल्युएशन के लिए 9,111 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनके पेपर वापस चेक किए गए और 4632 छात्रों के नंबर बदल गए हैं।
  • सभी पेपर्स में एक गलती सामने आ रही है कि छात्रों को सही सवाल के भी 0 नंबर दिए गए थे।
  • बोर्ड ने गलतियों को लेकर 214 टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई भी की है।
  • इससे पहले गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया था।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...