Breaking News

अखिलेश यादव ने मेधावियों को दिए लैपटॉप

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी और सीतापुर के मेधावियों को लैपटॉप बांटे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।

लैपटॉप वितरण समारोह में

लैपटॉप वितरण समारोह में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के टॉपर्स को हम लैप टॉप देकर प्रदेश सरकार को ये याद दिला रहे हैं कि उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। हम कम बच्चों को लैपटॉप दे पाए है, सरकार आगे आए और बच्चों से किए वादों को पूरा करे। उन्होंने कहा कि लैपटॉप घर में पहुंचता है तो बच्चों के साथ परिवार भी आगे बढ़ता है।सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे खुशी है कि रायबरेली का एम्स आज शुरू हो गया है। आखिरकार एम्स के लिए जमीन तो हमने ही दी थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोरखपुर में भी समाजवादी सरकार ने जमीन दी थी पर उसके काम का कुछ अता-पता ही नहीं।

अखिलेश ने कहा कि आज सरकार मुद्दों से हट रही है। वे पुरानी बातों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। नोट बंदी पर भाजपा अब चुप है। उन्होंने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले तो ऐसे लोग है जो गूगल को भी घुमा देते हैं।
उन्होंने आगामी चुनाव पर कहा कि भाजपा 73 प्लस की बात करती है लेकिन उन्हें अपनी गिनती सही करनी चाहिए। तीन सीटें तो भाजपा पहले ही हार चुकी है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बात करने वाले आज खुद परिवारवाद कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

नागरिकों के अधिकार व भलाई सभी देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए- मनोज कुमार सिंह

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के ...