Breaking News

एकीकृत निक्षय दिवस पर क्षयरोगियों को मिली पोषण किट

औरैया। जनपद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत बुधवार को एकीकृत निक्षय दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दिवस पर स्वास्थ्य विभाग व एनटीईपी के कर्मचारियों सहित अन्य विभागों ने दस क्षय रोगियों को गोद लिया है। इसके साथ ही निक्षय दिवस पर गेल इंडिया (भारतीय गैस प्राधिकार लिमिटेड) द्वारा उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एपी सिंह की उपस्थिति में 42 क्षयरोगियों को पोषण पोटली भी प्रदान की गई।

उप जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया की बुधवार को जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सभी राजकीय चिकित्सालयों पर एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में आए मरीजों के 10 प्रतिशत मरीजों के बलगम जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए गए। टीबी की पुष्टि होने पर सभी रोगियों को उपचार पर रखा जाएगा और उनका नोटिफिकेशन करते हुए हर माह पोषण के लिए सीधे बैंक अकाउंट में मिलने वाले 500 रुपए की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया के सहयोग से आयोजित हुई समीक्षा बैठक

निक्षय दिवस पर सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव बताया की ने क्षय रोग लाइलाज नहीं है। समय से जांच और इलाज हो जाए तो`मरीज़ जल्द स्वस्थ होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है, अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक की खांसी हो, बुखार हो, बलगम में खून आ रहा हो, उसका वजन कम हो रहा हो तो देर न करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और उचित इलाज लें जिससे टीबी को हराया जा सके।

क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला पीपीएम समन्वयक रविभान सिंह ने कहा कि गोद लेने वाले मरीजों को निक्षय पोषण योजना के लाभ के साथ भूना चना, सत्तू, सोयाबिन, गुड़, मूंगफली, बिस्किट आदि खाद्य पदार्थका एक किग्रा का पैकेट भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों को 500 रुपए दिए जा रहे हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...