Breaking News

बीएसएनवी पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित किया गया प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम 

लखनऊ। बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (बीएसएनवी पीजी कॉलेज), लखनऊ के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बीते 16 फरवरी 2023 को रिटेल एक्जीक्यूटिव एड-ऑन कोर्स (ट्रेनिंग प्रोग्राम) के लिए सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा किया गया।

बीएसएनवी पीजी कॉलेज

अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर गुंजन पांडेय ने संयोजक के रूप में और प्रोफेसर नीरजा मिश्रा ने इस एड ऑन कोर्स के समन्वयक की भूमिका निभाई।

सोनू सूद के नाम पर रखा गया भारत की सबसे बड़ी थाली का नाम

ट्रेनिंग कार्यक्रम का व्यापक उद्देश्य उभरते हुए रोजगार के अवसरों के दृष्टिकोण से 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को स्नातक करने के दौरान रोजगार के लिए आवश्यक कौशल विकास के अवसर प्रदान करना था।

बीएसएनवी पीजी कॉलेज

इस कार्यक्रम की विकसित पाठ्यक्रम सामग्री सामान्य कक्षाओं से भिन्न थी। उपर्युक्त पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए कई अतिथि व्याख्यान आयोजित किए गए थे।

लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान में आयोजित की गई एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा

जिसमें विद्यार्थियों को आत्मविश्वास हासिल करने और बिना किसी हिचकिचाहट हिंदी और अंग्रेजी में बोलने के लिये आवश्यक प्रायोगिक कक्षाएं आयोजित की गई।

बीएसएनवी पीजी कॉलेज

कार्यक्रम की सफलता का स्तर यह रहा कि 5 जनवरी 2023 को आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा महाविद्यालय के 23 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते साइबर अपराध समाज के लिए गंभीर समस्या : डॉ अमन दीप सिंह

प्रारंभिक स्तर पर वेतन पैकेज का स्तर 1.5 लाख से 3.0 लाख प्रदान किया गया। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम एक सर्टिफिकेट कोर्स था और सभी विद्यार्थियों को उनके सफल प्रदर्शन के पश्चात सर्टिफिकेट दिए गए।

बीएसएनवी पीजी कॉलेज

प्राचार्य प्रो संजय मिश्रा ने सबसे पहले विद्यार्थियों को अपने प्रेरक शब्दों संबोधित किया तत्पश्चात उनके सफल प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद भी दिया और उसके बाद छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

प्रो सविता सक्सेना, प्रो वंदना कलहंस, रश्मि गुप्ता, प्रो नीलिमा गुप्ता, डॉ प्रणव कुमार मिश्र, डॉ उमेश सिंह, डॉ पवन कुमार गुप्ता, डॉ प्रदीप, रश्मि बाजपेयी और दीपांकर गुप्ता ने छात्रों को अपनी उपस्थिति से प्रेरित किया और छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...