Breaking News

युवा स्वयं सेवक यूथ-20 सम्मेलन में करेंगे प्रतिभाग

• जनपद को मच्छर जनित बीमारियों से मुक्ति के लिए विकास गतिविधियों में भी होंगे भागीदार

कानपुर नगर। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से एम्बेड परियोजना के तहत यूथ इंगेजमेंट फॉर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनपद के नगरीय क्षेत्रों के 100 युवा स्वयं सेवकों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार पर प्रशिक्षित किया गया है।

चेक गणराज्य के विदेश मंत्री आएंगे भारत, मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध होंगे मजबूत

युवा स्वयं सेवक यूथ-20 सम्मेलन में करेंगे प्रतिभाग

इन प्रशिक्षित युवा स्वयं सेवकों द्वारा अपनी अपनी बस्तियों में ही वेक्टर जनित रोगों से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार पर समुदाय में लोगों को जागरूक करने के साथ साथ बस्ती के लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक किया जा रहा है कि बुखार आने पर खुद से कोई इलाज न करें। निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं जहां पर बुखार की जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध है।

युवा स्वयं सेवक यूथ-20 सम्मेलन में करेंगे प्रतिभाग

शनिवार को एम्बेड परियोजना कार्यालय में युवा स्वयं सेवकों की गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व विकास हेतु संभवनाओं पर चर्चा करते हुए परियोजना के जिला समन्वयक सम्मान सिंह ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल को जनपद में आयोजित यूथ-20 कन्शलटेशन कार्यक्रम में यह युवा स्वयं सेवक प्रतिभाग करेंगे।

युवा स्वयं सेवक यूथ-20 सम्मेलन में करेंगे प्रतिभाग

इस अवसर पर यूथ फैसिलिटेटर रीना शुक्ला ने बताया कि युवा ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण हेतु सकारात्मक दिशा में लगाने एवं उनके व्यक्तित्व का विकास करना ही कार्य क्रम का उद्देश्य है।

आज हमारा बुन्देलखण्ड ”हर घर जल” योजना से आच्छादित हो रहा है : सीएम योगी

परियोजना सहायक सचिन मिश्रा ने बताया कि हम इन प्रशिक्षित युवा स्वयं सेवकों के सहयोग और इनके संकल्पित भाव से कानपुर को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त करने में अवश्य सफल होंगे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...