लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (केएमसी भाषा विश्वविद्यालय) द्वारा “नई शिक्षा नीति 2020-आउटकम बेस्ड एजुकेशन” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 21 तथा 22 मार्च 2023 को अटल सेमिनार हॉल में किया जा रहा है।
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय एवं ब्रेकथ्रू ट्रस्ट के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित
संगोष्ठी के समन्वयक प्रो सैयद हैदर अली ने बताया कि संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षकों, प्रशासकों, नीति निर्माताओं और शिक्षा क्षेत्र के हितधारकों को नई शिक्षा नीति के निहितार्थ पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
कल उद्घाटन सत्र में राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, प्रो मनोज दीक्षित, मुख्य वक्ता होंगे एवं प्रो बी.ए. चोपड़े, कुलपति, एकेएस विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश, मुख्य अतिथि तथा प्रो अरविंद दीक्षित, पूर्व कुलपति, आगरा विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय में “मानवाधिकार: समकालीन संवाद” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
यह कार्यक्रम शिक्षकों, प्रशासकों, नीति निर्माताओं और शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए हितकारी सिद्ध होगा। इच्छुक प्रतिभागी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सेमिनार के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।